श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया गया

राजधानी लखनऊ में श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया गया कथा अयोध्या से आए साध्वी किशोरी द्वारा सुना गए आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि यह इस वर्ष आयोजन में मां कालेश्वरी मंदिर द्वारा किया गया कथा वशीकरण अयोध्या नगरी से साध्वी किशोरी जी द्वारा की गई भगवान राम कथा महोत्सव भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ किया गया प्राणियों में सद्भावना हो यही राम कथा का संदेश है संत सम्मेलन में यह विचार वृंदावन से पधारे धर्म सम्राट जी द्वारा बताई गई उन्होंने यह भी कहा कि अपने पिता की आज्ञा का पालन कर जंगल के 14 वर्ष व्यक्ति करने वाले श्री राम जन जन के प्रिया बन गए हैं वह अपनी पिता का अंतिम संस्कार नहीं कर सके लेकिन जीत राज जटायु का संस्कार कर उन्होंने एक मिसाल कायम की उन्होंने कहा कि पशु पक्षियों के प्रेम करने वाले श्री राम हर युग में एक आदर्श हैं