ग्राम पंचायत अमटामऊ में दो कार्य 46 लेबर, धरौली मे एक कार्य 25 लेबर आनलाइन पोर्टल पर अपलोड जिम्मेदार मौन

आखिर इनका संरक्षण दाता कौन एपीओ, प्रधान, रोजगार सेवक विकास खण्ड गोंदला मऊ
सीतापुर: विकासखंड गोंदला मऊ की ग्राम पंचायत अमटामऊ , धरौली में जिम्मेदारों की मिली भगत से मनरेगा में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार जिम्मेदार खामोशी थामे हुए हैं आखिर अगर इनका संरक्षण नहीं तो खामोशी कैसी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार ग्राम पंचायतों में हो रहा है आखिर एक-एक व्यक्ति कई फोटो में कैसे दिखाई पड़ रहे हैं मस्टर रोलों में महिलाओं के नाम फोटो से नदारद, आखिर जिम्मेदारों की आंखों पर क्या भ्रष्टाचार की काली पट्टी इस तरह चढ़ गई है कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को फेल कर अपने आप को शासन प्रशासन सरकार के ऊपर साबित करना चाहते हैं एक तरफ एपीओ ,रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, प्रधान, सचिव मिलकर भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं दूसरी तरफ संरक्षण दाता संरक्षण देकर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करके लगातार भ्रष्टाचार रूपी पौधा बढ़ा रहे हैं अगर समय रहते जिम्मेदारों ने ध्यान न दिया तो आने वाले समय में सरकार की फजीहत करने पर जिम्मेदार जो आमादा है तो फजीहत होना तय माना जा रहा है जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा द्वारा समस्त कराए गए कार्यों में सचिव प्रधान रोजगार सेवक तकनीकी सहायक के गठजोड़ से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है धरातल पर कार्य दिखाई नहीं पड़ते लेकिन मस्टर रोल में जबरदस्त दिखाई पड़ रहे हैं आखिर कब तक भ्रष्टाचारी इस तरह भ्रष्टाचार करके सरकार की लाखों की धनराशि हड़पते रहेंगे और जिम्मेदार मौन रहेंगे देखना है अब खंड विकास अधिकारी गोंदला मऊ इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषियों पर जांच कर कार्यवाही करते हैं या आम जनमानस को निराश करते हैं बना क्षेत्र में चर्चा का विषय