नशे में धुत दो महिलाओं ने अस्पताल में काटा जमकर हंगामा

हमीरपुर :– बीती शाम एम्बुलेंस से घायलावस्था में राठ नगर के सरकारी अस्पताल पहुंची दो महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। जिससे स्वास्थ कर्मियों को उनका इलाज करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान एक महिला एक युवक पर मारपीट सहित गंभीर आरोप लगा रही थी।
बीती सोमवार की शाम नगर के सामुदायिक में एम्बुलेंस के द्वारा ग्राम सैदपुर निवासी रहीशन (30) पुत्री अतीक व राठ नगर के गुलाब नगर निवासी सुख देवी (35) पत्नी जीतेंद्र को घायलावस्था में लाया गया। जहाँ उन्होंने जमकर हंगामा काटते हुये स्वास्थ कर्मियों के साथ अभद्रता की। स्वास्थ कर्मियों ने बताया कि दौनों महिलायें शराब के नशे में धुत थी। जो एक व्यक्ति पर गंदा काम करने के बाद रुपये न देने का व मारपीट करने का आरोप लगा रहीं थी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।