उत्तर प्रदेश

मंच पर जगह न मिलने पर भड़के दो भाजपा विधायक : अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी, कहा- यह कोई तरीका है क्या

आगरा देश के नेताओं का उखड़ जाना यानी कि नाराज होना कोई नई बात नहीं है, आगरा में कई बार नेता बीच कार्यक्रम में ही उखड़ जाते हैं और भरे समारोह में खरी खोटी सुनाने लग जाते हैं। आगरा में सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, पंचायती राज विभाग द्वारा ताज कन्वेंशन में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें देश भर की पंचायतों के प्रतिनिधि, प्रर्देश और केंद्र सरकार के अधिकारी आए हुए थे। इसी कार्यक्रम के मंच पर आगरा के दो विधायकों को जगह नहीं मिल पाई तो वह बुरी तरह आहत हो गए और अधिकारियों को बीच समारोह में ही खरी खरी कहने लगे, इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी भी की। इस दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल मौजूद थे।

इस बात को लेकर भड़के विधायक

ताज नगरी में पंचायती राज विभाग द्वारा एक दिवसीय सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है। इसी सम्मेलन में आगरा की फतेहाबाद विधानसभा से विधायक छोटेलाल वर्मा और फतेहपुर सीकरी से विधायक चौधरी बाबूलाल भी आमंत्रित थे। उन्हें मंच पर जगह नहीं दी गई, फिर क्या था। दोनों विधायक बुरी तरह नाराज हो गए, गुस्सा फूट पड़ा। विधायक छोटेलाल वर्मा ने यहां तक कह डाला कि हम पांच-पांच बार के विधायक हैं और हमें मंच पर जगह नहीं दी गई जबकि एक बार के विधायक को मंच पर जगह दी गई है। सभी को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए। सभी ने हमको…. समझ रखा है। उधर, बाबूलाल ने कहा कि यह कोई तरीका है क्या अधिकारियों पर अपशब्दों की बौछार इस दौरान विधायक बाबूलाल और छोटेलाल वर्मा ने पंचायती राज अधिकारियों पर अपशब्दों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा हम विधायकों से ही सरकार चल रही है और हमारी सरकार में ही सम्मान नहीं हो रहा। इस दौरान पंचायती राज सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल मौजूद थे। पंचायती राज सम्मेलन में सात राज्यों के पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button