आग से झुलसे अधेड़ की अस्पताल में दौरान इलाज मौत

बिवांर थाना क्षेत्र के छानी खुर्द गांव के पचपन वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र घसीटा की ब्रहस्पतिवार के दिन कानपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई।मृतक बीते 29 नवम्बर को अपने निजी नलकूप के छप्पर में बंधे घोड़े को बचाने में झुलस गया था।ग्रामप्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि घटना के दिन मृतक अपने नलकूप में ही था और सुबह के समय वह शौच करने गया हुआ था ,लौटकर देखा तो उसके घोड़े के छप्पर में भीषण आग लगी हुई थी।बताया कि वह घोड़े को कार्यक्रमों में नचाकर जीविका चलाता था और उसने अपने एक लाख से ज्यादा कीमत के घोड़े को आग में फंसा देखा तो वह खुद उसे बचाने के लिए जलते हुए छप्पर में घुस गया ,लेकिन दुर्भाग्य से जलता हुआ छप्पर उसी के ऊपर टूटकर गिर गया ,जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया।वहीं थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते लगभग दो माह से वह अस्पताल में इलाज करवा रहा था लेकिन बृहस्पतिवार के दिन उसकी मौत हो गई।बताया मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है।परिजनों द्वारा जानकारी मिली कि मृतक के चार पुत्र और एक पुत्री है ,पुत्री की शादी हो चुकी है।बताता गया कि मृतक के महज चार बीघे कृषि भूमि है जिससे वह घोड़े को नाचाकर भी अपना परिवार पालता था।मृतक की मालीहालत ठीक नहीं बताई गई।घर के मुखिया की मौत से परिवार के सदस्यों का बुरा हाल है।