जानवरों के लिए हरी घास काटने गए किसान की ,खेत पर पड़ी एचटी लाइन के चपेट में आने से मौत

हमीरपुर :– बीते शुक्रवार के दिन बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली।जनपद के कुरारा विकासखंड क्षेत्र में झलोखर गांव में खेत पर बिजली हाईटेंशन लाइन टूट कर घण्टों पड़ी रही और बिजली विभाग को इसकी खबर तक नहीं थी।और खबर भी तब हुई जब खेत में बरसीम(जानवरों के लिए बोई गई घास) काटने गए 63 वर्षीय किसान की उस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
झलोखर गांव निवासी शिवराम प्रजापति 63 वर्ष पुत्र शारदादीन शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे अपने खेतों में बरसीम काटने गया था जहां वह फसल के वजह से खेत की मेड में टूट पड़ा हाई टेंशन लाइन के तार नहीं देख सका और उसमें दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने से वहीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व गांव के ग्रामीण इकट्ठे हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाने लगे।घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम, सीओ सदर, सदर विधायक मनोज प्रजापति व बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची गई। मृतक के परिजनों को सदर विधायक ने हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया।वहीं विद्युत विभाग ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपए का मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी का आश्वाशन दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।