सीतापुर में खेतों पर बाघ की चहलकदमी, ग्रामीण बोले- टाइगर है, वन विभाग ने बताया कोई छोटा जंगली जानवर

सीतापुर के कोतवाली मिश्रिख क्षेत्र में बाघ की दहशत फैल गई है। तेलियानी गांव के पास खेतों में एक जंगली जानवर दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। शुक्रवार को स्थानीय निवासी प्रशांत ने तेलियानी और मोहम्मदपुर के बीच खेतों में बाघ जैसे जानवर का वीडियो बनाया, जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद भी वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। विभाग के अधिकारी अभी तक जानवर की पहचान की पुष्टि नहीं कर पाए हैं। वन दरोगा डिंपल वर्मा का कहना है कि पगचिह्नों के आधार पर यह कोई छोटा जंगली जानवर प्रतीत होता है, क्योंकि अभी तक किसी पर हमला नहीं हुआ है वन विभाग की इस सुस्त कार्रवाई से ग्रामीण काफी परेशान हैं। खेतों में काम करने वाले किसान अब अकेले जाने से डर रहे हैं और मजबूरन समूह में जाने को विवश हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि वन विभाग जल्द से जल्द इस मामले की गंभीरता से जांच करे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे।