बडनपुर निवासी पाल मिट्टी माफिया खबर प्रकाशित होने के बावजूद पकड़े गए तीन ट्राला

फतेहपुर जनपद थाना राधानगर आपको बताते चलें कि इसी थाना राधानगर क्षेत्र के अंतर्गत गांजा कारोबारियों ,को अवैध मिट्टी खनन लकड़ी कटान काफी तेजी के साथ बढ़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस इन पर रोक लगाने की जगह उगाही करने में जुटी हुई है पुलिस अधीक्षक महोदय भी इतना क्यों मेहरबान है क्षेत्र में जमकर किया जा रहा मिट्टी खनन फतेहपुर।जिले में मिट्टी खनन का कारोबार इतनी समय काफी तेजी के साथ फल फूल रहा है,लेकिन जिम्मेदार विभाग खनन माफियाओं पर अंकुश लगा पाने में असमर्थ साबित होता हुआ नजर आ रहा है।जहां आपको बताते चलें कि जिले बडनपुर निवासी चर्चित थाना राधानगर क्षेत्र के करसूमा बलीपुर ग्राम सभा में पिछले कई दिनों से खनन माफियाओं के द्वारा दो जेसीबी लगाकर खेतों से मिट्टी निकाल कर उन्हें एक भट्टे के नाम पर खनन किया जा रहा था जहां मिट्टी खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही न होने के कारण उनके हौसले इतने बुलंद थे कि वह थाना के ठीक सामने से मिट्टी लदे ओवरलोड ट्रैक्टर बेधड़क होकर निकालते दिखाई देते रहते हैं।