आग से तीन दुकानें जलकर खाक, चार लाख की क्षति

हमीरपुर:– बीती रात लगभग दस बजे सुमेरपुर के पास जेके सीमेंट फैक्ट्री के सामने हाईवे किनारे खुली दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से एक होटल, एक टायर ट्यूब पंचर की दुकान और एक इलेक्ट्रिक की दुकान जलकर नष्ट हो गई दुकानों के छप्पर भी जल गए, आग से करीब चार लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है,
आग से इंगोहटा निवासी सिराज अली के पुत्र मुमताद अली की टायर-ट्यूब की दुकान जलकर खाक हो गई। आग में लगभग दो लाख रुपये की सामग्री नष्ट हो गई। पास में स्थित हबीब खान की इलेक्ट्रिशियन की दुकान भी आग की चपेट में आ गई, जिससे एक लाख की सामग्री जल गई। इसके अलावा पास में ही स्थित अनीता पत्नी बलदेव के होटल में भी आग लगने से एक लाख रुपये का नुकसान हुआ। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना देने के बावजूद जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक तीनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। पीड़ित दुकानदारों ने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। आग से करीब चार लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।