उत्तर प्रदेश
बालू के तीन ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर वसूला जुर्माना।
हमीरपुर ब्यूरो :–
राठ कस्बे के अम्बेडकर चौराहे के पास से एआरटीओ और उपजिलाधिकारी सहित नायब तहसीलदार ने सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे अवैध परिवहन कर रहे बालू के तीन ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर उन पर चालान की कार्रवाई करते हुए 1 लाख 85 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे हमीरपुर से आये एआरटीओ अमिताभ राय व उपजिलाधिकारी सहित नायब तहसीलदार की टीम ने राठ नगर के अम्बेडकर चौराहे के पास से अवैध परिवहन कर हमीरपुर की ओर जा रहे बालू के 3 ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर एवं उन पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 1 लाख 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध परिवहन सम्बन्धी सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी।