उत्तर प्रदेश

जमीन को छूते 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट मे आने से तीन निर्दोष नील गाय की मौत

हैदरगढ़/ बाराबंकी: मामला हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के बरांवां गांव का है जहाँ से 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन गुजर रही है, बरांवां और पूरे मेहरबान के बीच आलम ये है कि तार जमीन पर खड़ा कोई भी व्यक्ति आसानी से छू सकता है जिस पर विद्युत अधिकारियों की नजर नहीं जाती। शुक्रवार को सुबह अमरेंद्र प्रताप सिंह एपी सिंह करणी सेना जिला अध्यक्ष बाराबंकी , जसवीर सिंह अर्पित करणी सेना जिला उपाध्यक्ष , अमित सिंह ब्लॉक अध्यक्ष हैदरगढ़ बाराबंकी , उमा शरण भार्गव, सत्यम शुक्ला, जितेंद्र सिंह, शुभम शुक्ला, सूरज अग्रवाल, सत्यम सिंह, जितिन तिवारी , मनीष सिंह , युवा जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह अर्पित को जब मामले की जानकारी हुई तो मौके पर जाकर देखा तो बिजली तार के ठीक नीचे तीन नील गाय करंट लगने से मृत पड़ी हैं और कुत्ते नोच रहे हैं।जसवीर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुये संवाददाता को बताया कि विद्युत लाइन के तार जमीन को टच कर रहे हैं जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।इस समय जब फसलें पक चुकी हैं और फसलों की कटाई होनी है तो खतरा और भी बढ़ चुका है।आपको बता दें कि पिछले साल ठीक इसी जगह पर बिजली से आग लगने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें तबाह हो गई थी ऐसे मे लगता है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी ठीक उसी घटना की पुनरावृत्ति का इंतजार कर रहे हैं।फिलहाल मामले को लेकर करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा विद्युत विभाग मे आनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई है। अब देखना है कि विद्युत विभाग के अधिकारी इसको लेकर कोई ठोस कदम उठाते हैं और समस्या का समाधान हो पायेगा या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार विद्युत विभाग कर रहा है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button