तीन दिवसीय मण्डलीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन
हमीरपुर : जनपद मुख्यालय में आयोजित चित्रकूट मण्डल की तीन दिवसीय मण्डलीय स्काउट गाइड रैली के समापन पर बोलते हुए मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि स्काउट जीवन मे कही भी असफल नहीं हो सकता वह अनुशासित रहते हुए सदैव लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ता है। इस रैली में चित्रकूट, बांदा, महोबा एवं हमीरपुर के स्काउट गाइड अपने अपने दल प्रभारी के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहें थे। रैली में मार्च पास्ट, वर्दी, पुल, तम्बू, मीनार, टावर,बिना बर्तन के भोजन, झांकी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। निर्णायक के रूप में चित्रकूट व झांसी मण्डल के एक मात्र लीडर ट्रेनर स्काउट अकबर अली जिला स्काउट मास्टर एवं अमिता कुशवाहा, दीन बन्धु,जानकी शरण, कुलदीप, शिवपाल, लालमणि सोनी, संगीता, हरीशंकर, सुनील कुमार, चन्द्र कांत, इत्यादि रहे। गल्हिया के बुलबुल टीम की बच्चियों का प्रदर्शन ए ग्रेड का रहा। रैली संचालन शिव प्रताप सिंह एएसओसी, एवं विशेष अतिथि ब्रजेश कुमार एएसओसी मुरादाबाद मंडल रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर आलोक कुमार ने बेसिक के प्रतिभागी स्काउट गाइड एवं उनके टीम प्रभारियों को बधाई दी तथा बताया कि इन टीमों का सम्मान जनपद स्तर से भी किया जाएगा। संचालन अकबर अली जिला स्काउट मास्टर हमीरपुर ने किया।