उत्तर प्रदेश
बसपाइयों ने मनाई कांशीराम की जयंती

हमीरपुर:– शनिवार को सुमेरपुर में धर्मेश्वर बाबा बस्ती वार्ड 4 के अंबेडकर पार्क में बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष रघुवर प्रसाद, अपना दल के जिलाध्यक्ष सुरेश वर्मा, जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा, संगठन मंत्री महेश कुमार, समेत सुनीता, राजेश कुमार, साहिल कुमार, अंबिका, प्रिया आदि मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कांशीराम के विचारों और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। आयोजक सुरेश कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।