उत्तर प्रदेश

लखनऊ समावेशी विकास को सुनिश्चित करेगा यह बजट

किसानों और उद्यमियों को उल्लासित करने वाला बजट

“श्रेष्ठ भारत”और “स्वस्थ भारत” की नींव रखने में बजट अहम भूमिका निभायेगा

उत्तर प्रदेश के पशुधन,दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज लोक सभा में प्रस्तुत वर्ष 2025-26 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट भारत के विकास में तेजी लाने,समावेशी विकास सुनिश्चित करने और निजी क्षेत्र के निवेशों में नई जान डालने में सहायक होगा। सिंह ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार व्यक्त किया है। सिंह ने कहा कि 12 लाख तक आयकर में छूट के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को एक लाख रुपए की अतिरिक्त छूट की व्यवस्था से आमजन को बड़ी राहत प्रदान की गई है। यह बजट सर्वसमावेशी, जनकल्याणकारी एवं दूरदर्शी है जो परिवारों के मनोभावों में उल्लास भरने और भारत के बढ़ते मध्यम वर्ग की खर्च की शक्ति को बढ़ाने के प्रयासों को जारी रखेगा।

सिंह ने कहा कि यह बजट शिक्षा, स्वास्थ ,महिला, युवा और अन्नदाता को समर्पित किया गया है। यह बजट श्रेष्ठ भारत और स्वस्थ भारत की नींव रखने में अहम भूमिका निभायेगा और प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने और सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायक होगा। सिंह ने कहा कि बजट में जहां किसानों और कृषि से संबंधित सभी क्षेत्रों पर पूरा ध्यान दिया गया है वहीं देश के आर्थिक विकास को गति देने के लिए स्टार्टअप, इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट, अपर्चुनिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट पर खास फोकस किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button