हश मनी केस में ट्रंप के खिलाफ सजा पर सुनवाई होगी, शपथ से पहले लग सकता है बड़ा झटका
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (78 साल) पर शपथ से पहले बड़ा संकट आ गया है. ट्रंप को एक पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप रहने के मामले में अदालत में सुनवाई के लिए उपस्थित होना होगा. कोर्ट 10 जनवरी को सजा सुनाएगा. इस दौरान ट्रप को खुद कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. हालांकि, जज ने जेल ना जाने के संकेत दिए हैं.
कोर्ट यह आदेश राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से दो सप्ताह से भी कम समय पहले आया है. ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इससे पहले ट्रंप ने पोर्न स्टार को पैसे देने के आरोपों को खारिज किया था और इसे राजनीतिक साजिश बताया था.
न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चेन ने संकेत दिया कि वो ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माना नहीं देंगे, बल्कि उन्हें ‘सशर्त रिहाई’ देंगे. साथ ही उन्होंने अपने आदेश में लिखा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअल रूप से उपस्थित हो सकते हैं.
जस्टिस जुआन मर्चन के फैसले का मतलब है कि ट्रंप को 20 जनवरी को अपने शपथ से ठीक 10 दिन पहले अदालत की सुनवाई में उपस्थित होना होगा, जो अमेरिकी इतिहास में एक अभूतपूर्व घटनाक्रम है. ट्रंप से पहले किसी भी पूर्व या वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति पर किसी अपराध का आरोप नहीं लगा या उसे दोषी नहीं ठहराया गया.
ट्रंप की टीम ने क्या कहा?
एक बयान में ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने कहा, इस मामले में कोई सजा नहीं सुनाई जानी चाहिए. चेउंग ने कहा, यह कानूनविहीन मामला कभी नहीं लाया जाना चाहिए और संविधान की मांग है कि इसे तुरंत खारिज कर दिया जाना चाहिए.
इससे पहले ट्रंप ने अपने खिलाफ मामले को खारिज करवाने के लिए तर्क दिया था कि वे राष्ट्रपति चुनाव में जीत गए हैं. उनकी टीम ने सजा के साथ आगे बढ़ने के जज के फैसले की आलोचना की थी. ट्रंप के बचाव पक्ष के वकीलों ने तर्क दिया था कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए यह मामला उनके ऊपर लटके रहने से उनकी शासन करने की क्षमता में बाधा उत्पन्न करेगा.
वहीं, जस्टिस मर्चेन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के कारण मामले को खारिज करने के ट्रंप के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और सजा के लिए तारीख की घोषणा कर दी.
मर्चेन ने लिखा कि जूरी के फैसले को दरकिनार करने से कानून का शासन अथाह रूप से कमजोर हो जाएगा. मर्चेन ने आदेश में लिखा, प्रतिवादी की निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में स्टेटस देखते हुए मामले को खारिज करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए कोर्ट के प्राधिकार के कठोर और ‘दुर्लभ’ प्रयोग की जरूरत नहीं है.
क्या है हश मनी केस?
आरोप है कि एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में यौन संबंध बनाए थे. ये मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में रहा था. स्टॉर्मी इस वाकये को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थीं, जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें गुपचुप तरीके से पेमेंट की. ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है.
इससे पहले स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट को बताया था कि जब उन्होंने ट्रंप को पहली बार देखा था तो उन्होंने रेशम का पायजामा पहना हुआ था. उस वाकये को बताते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा था कि ट्रंप ने मुझसे एडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछा था. उन्होंने पूछा था कि क्या मैंने सैक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी (STD) को लेकर टेस्ट कराया है.
20 जनवरी को शपथ लेंगे ट्रंप
ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में नियंत्रण वापस हासिल कर लिया है, जहां उनके पास 52 सीटें हैं जबकि डेमोक्रेट्स के पास 47 हैं. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी रिपब्लिकन ने बढ़त बना रखी है, जहां उनके पास 216 सीटें हैं, जबकि डेमोक्रेट्स के पास 209 सीटें हैं.