बानपुर थाने के सामने ज्वैलर्स की दुकान में चोरी
सोने-चांदी के जेवरातों समेत पांच लाख रुपये नकद चोरी
दीवाल तोड़कर दुकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम
ललितपुर। थाना बानपुर के सामने कैलगुवां रोड पर अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपये की नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरातों को चोरी कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो गये हैं। घटना को लेकर दुकान संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच करायी जाकर चोरी का खुलासा कराये जाने की मांग उठायी है। बताया जा रहा है कि बानपुर में रहने वाले पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार की सोने-चांदी के ज्वैलरी की दुकान थाने के सामने कैलगुवां रोड पर स्थित है। पवन ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की दीवाल तोड़कर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। चोरों को रात करीब 11.43 बजे आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदलते हुये भी देखा जा सकता है। आगे बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान में घुसकर करीब 5-6 किलोग्राम चांदी के जेवरात, 60 से 70 ग्राम सोने के आभूषण और पांच लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली है। पीडि़त ने बताया कि विगत तीन माह पहले भी उसकी दुकान की दीवाल तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था, जो कि असफल रहा था। इसके पूर्व करीब 2 वर्ष पहले भी उसकी दुकान में कई बार चोरी हो चुकी है, जिसका खुलासा पुलिस द्वारा आज तक नहीं किया गया। पीडि़त ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये चोरी का माल बरामद किये जाने की मांग उठायी है।
खाद्यान्न चोरी का आरोप
बानपुर के ही सुनील कुमार जैन पुत्र अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गल्ला खरीददारी का व्यापार करता है। बताया कि उसकी दुकान के अलावा उसका एक गोदाम जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के पास बना हुआ है। आरोप है कि उसकी दुकान में काम करने वाले लड़के ने गोदाम से कई बार मटर, उड़द व सोयाबीन से भरी बोरियों को चोरी किया है। यह पूरी घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुयी है। पीडि़त ने पुलिस से मामला दर्ज कर विवेचना किये जाने की गुहार लगायी है।