हैंडपंप पर पानी भरने पहुँची महिला को होमगार्ड के परिजनों ने पीटा
हमीरपुर ब्यूरो :–
राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विहर में तालाब के किनारे लगे सरकारी हैंडपंप में पानी भरने गई महिला के साथ होमगार्ड के परिजनों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़िता ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है।
ग्राम बिहार निवासी मुल्ली (40) पत्नी चंद्र प्रकाश ने बताया कि उसके गांव का अशोक राठ कोतवाली में होमगार्ड है। जो गांव के तालाब किनारे लगे हेडपंप व उसके आसपास की जमीन में कब्जा किये है। आज सुबह जब वह वहाँ लगे हैंडपंप में नहाने पहुंची तो वहां मौजूद होमगार्ड की पत्नी नज्जो,उसके पुत्र राहुल तथा केवल नागर पुत्र हरदयाल ने उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। जब उसने उसका विरोध किया तो उक्त सभी ने मिलकर उसे लात जूतों से पीट कर घायल कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता ने राठ कोतवाली में की है।