संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत, 3 साल पहले हुई थी शादी
उन्नाव। थाना बारासगवर क्षेत्र के एक गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। मौत के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दे कि थाना बारासगवर निवासी सरोज देवी (35) की शादी मई 2021 में संदीप से हुई थी। मृतका के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मृतका के भाई ने बताया, “ससुराल वालों ने मुझसे भी दहेज की मांग की थी और कहा था कि जो दहेज बड़े भाई को मिला है, वही हमें भी दिया जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि जब उनकी बहन बीमार रहती थी तो ससुराल वाले उसकी कोई मदद नहीं करते थे और न ही उसका इलाज करवाते थे। मृतका के परिजनों के अनुसार, सरोज देवी ने अपने परिवार से बातचीत के दौरान यह भी बताया था कि ससुराल वाले उसका इलाज करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाते थे। सरोज की एक डेढ़ साल की बेटी पायल है और परिवारवालों का कहना है कि सरोज के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर हमेशा चिंता रही, लेकिन ससुराल वालों ने कभी उसकी मदद नहीं की। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ दिनों से सरोज की हालत बिगड़ रही थी और उसकी कई बार शिकायतों के बावजूद ससुरालवालों ने कोई ध्यान नहीं दिया। सरोज के पिता ने कहा, “हमारी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, और हमने कई बार इसका विरोध किया था, लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की। अब जब हमारी बेटी की मौत हो गई है, तो हम कार्रवाई चाहते हैं। मृतका के शव को जब कमरे से बरामद किया गया तो परिजनों ने इसे संदिग्ध मौत माना और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दहेज उत्पीड़न और हत्या के आरोपों की जांच की जा रही है।