नेताजी के आदर्शों पर चलकर होगी समाजवाद की परिकल्पना साकार
सपा नेताओं ने किया वृक्षारोपण और मिष्ठान वितरण
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षामंत्री भारत सरकार मुलायम सिंह यादव की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर नेताजी की स्मृति में वृक्षारोपण एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने नेताजी द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में चर्चा करते हुये उनके मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री रहते हुये किये गये कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि रक्षामंत्री रहते हुये मुलायम सिंह यादव ने शहीदों के शवों को सम्मान सहित उनके घर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इसी तरह मुख्यमंत्री रहते हुये किसानों के लिए चुंगी माफ, सिंचाई शुल्क खत्म करने से लेकर कन्या विद्याधन, व्यापारियों के लिए इंस्पेक्टर राज खत्म करना, वकीलों के लिए चैम्बर उपलब्ध कराने और छात्रसंघ चुनाव कराना एवं नकल अध्यादेश खत्म किया जाना ऐसे निर्णय रहे जिन्हें देश में नजीर के रूप में याद किया जायेगा। कहा कि आज देशी की राजनीति में नेताजी की व्यक्तिगत कमी खलती है। यदि नेताजी क सिद्धांतों पर चलकर गरीबों, पिछड़ों व जरूरतमंदों की मदद की जाये तभी समाजवाद की परिकल्पना साकार हो सकेगी। आज नेताजी के जन्म दिवस पर सभी को ऐसा संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष आल्हाप्रसाद निरंजन, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव, इन्द्रपाल सिंह यादव एड., करन पाल, विनोद रायकवार, आधार सिंह यादव, सुरेन्द्र यादव, छक्कीलाल रायकवार, राजू यादव, सचिन शुक्ला, फिरोज, राघवेन्द्र यादव, पवन यादव, देवेन्द्र यादव, दीप राज यादव, गोलू, फूलसिंह कलोथरा, सुरेन्द्र पठारी, जफर खां, रामबाबू पार्षद, बबुआ राजा सहित अनेकों वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सभा की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्यजी ने की, जबकि आभार गिरधारी यादव दाऊ ने व्यक्त किया।