विकासखंड सकरन के क्षेत्र पंचायत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया में हुआ गोलमाल

सीतापुर: विकासखंड सकरन के क्षेत्र पंचायत कार्यों के टेंडर प्रक्रिया से लेकर कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया जिम्मेदार जेईआरएस की मिली भगत से जिम्मेदारों के संरक्षण में मानक विहीन घटिया कार्य कराई जा रहे हैं इस प्रकरण में समस्त कार्यों का अवलोकन कर टेंडर से लेकर कार्यों तक हुए भ्रष्टाचार को मानवाधिकार सहायता संघ जिला अध्यक्ष के द्वारा जिला अधिकारी सीतापुर मंडलाआयुकत लखनऊ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के समक्ष रखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी
इस प्रकरण पर जब मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय जिला अध्यक्ष सीतापुर से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है टेंडर प्रक्रिया में मानकों का पालन नहीं किया गया है कार्य जो भी करायें जा रहे मानक विहीन, घटिया सामग्री से निर्माण कराया गया है इस प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी सकरन जो काफी तेज ईमानदार र्निभीक निडर , सरकार की जीरो टालरेंस नीति का सत प्रतिशत पालन कराने वाले हैं उनके समक्ष रखकर इसके बाद जिलाधिकारी, मंडलायुक्त के समक्ष रखा जायेगा अगर समय रहते आम जनमानस को न्याय न मिला तो माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश, हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा कर दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा