फसलों पर हुई अमृत वर्षा, किसानों के चेहरे खिले
हमीरपुर : बीते शनिवार की रात से शुरू हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।किसानों का का कहना है कि यह बारिश हर फसल के लिए अमृत की तरह है।वहीं किसानों को गेहूं को एक बार का पानी भी कम देना पड़ेगा।
बताते चलें कि इस साल की सर्दियों में यह पहली महावट है।हालांकि यही बारिश कुछ और अधिक हो जाती तो गेहूं की फसलों को अच्छा खासा फायदा हो जाता।खेती के जानकारों का मानना है कि यह बारिश उर्वरक का काम करती है।साथ ही किसानों का कहना है कि बिजली की आंखमिचौली से बहुत तंग थे लेकिन बरसात होने से बड़ी राहत मिली है साथ ही किसानों का पैसा और श्रम दोनों की ही बचत ही गई है।लेकिन इस बरसात के बाद सभी किसानों को यूरिया खाद की एक साथ जरूरत पड़ेगी।खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों के सामने यह एक बड़ी समस्या होगी।फिलहाल रबी की फसल की सभी जिन्सों को इस बारिश से फायदा होता दिख रहा है।