महाकाल की धरती पर हैदरगढ़ के लाल का कमाल,जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा पांडाल…

हैदरगढ़ ब्लॉक खंड के छोटे से गांव पूरे गिरवर सिंह के निवासी 21 वर्षीय युवा कवि शशांक शेखर अपने ओजस्वी कविताओं से न सिर्फ प्रदेश अपितु अन्य प्रदेशों में भी अपने जिले और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।
प्रसिद्ध कवि श्री प्रकाश पटेरिया के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महाकाल की नगरी उज्जैन में राष्ट्रीय कवि महाकुम्भ का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश के महनीय रचनाकारों की उपस्थिति रही। अपने जिले का नेतृत्व करते हुए शशांक शेखर ने न सिर्फ उत्कृष्ट काव्यपाठ कर अपनी रचना धर्मिता का परिचय दिया अपितु पूरे पांडाल को राम नाम के जयकारों से सराबोर कर दिया । वरिष्ठ कवि श्रीप्रकाश पटेरिया तथा दिनेश दिग्गज ने स्मृति चिन्ह्, पटका और माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राणा मुनि प्रताप, वैभव अवस्थी, कासगंज के मशहूर गीतकार अजय अटल, वीर रस के वरिष्ठ कवि अभिराम पाठक तथा तमाम स्थापित और नवोदित कवियों की उपस्थिति रही।