पंडित जी और पाल की जोड़ी क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय
फतेहपुर जनपद फतेहपुर इन दिनों मिट्टी खनन माफिया को लेकर काफी चर्चित बना हुआ है जिसमें मुख्य तौर पर जनपद के ही थाना राधानगर क्षेत्र में और पंडित जी मिट्टी खनन माफिया थाना क्षेत्र में काफी चर्चित बने हुए हैं। फिर भी स्थानीय थाना की पुलिस इन दोनों के ऊपर कार्यवाही करने की बजाय संरक्षण देने पर लगे हुए हैं वहीं अगर खनन विभाग की बात करें तो वह भी ऐसे माफिया पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित होता हुआ नजर आ रहा है।
हालांकि अगर बात करें तो राधा नगर क्षेत्र सहित जनपद के अन्य तमाम क्षेत्रों पर भी मिट्टी खनन माफिया के द्वारा मिट्टी का खनन लगातार जारी है जो सोशल मीडिया समाचार पत्रों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। के अंतर्गत भी माफिया के द्वारा मिट्टी का लगातार खनन जारी है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि माफिया के द्वारा रात्रि के समय जेसीबी लगाकर प्रशासन के खौफ से बेखौफ होकर बेधड़क जेसीबी संचालित की जाती है और ईंट भट्टों में मिट्टी डालने की बात कह कर प्लाटों पर मिट्टी की पुराई की जाती है।सूत्रों ने बताया कि जेसीबी संचालकों का कहना है कि जिसे जो लिखना हो वह लिखे हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि थाना की पुलिस एवं खनन विभाग को हम उनका हिस्सा समय पर पहुंचा देते हैं।।