गौकशी से संबंधित शातिर अभियुक्त मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल महोदय, जनपद फतेहपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी खागा फतेहपुर के कुशल निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी मय टीम व थाना हथगांव पुलिस टीम की संयुक्त टीमों द्वारा आज दिनांक 24.01.2025 को कस्बा छिवलहा थाना हथगांव पर चेकिंग की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति रमेश चन्द्र तिवारी के आम का बाग बहद ग्राम चम्पतपुर में गौकशी करने की फिराक में है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर देखा कि एक बछड़ा बंधा हुआ है, जिसे दो व्यक्ति काटने जा रहे थे, पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पर लक्ष्य कर फायर किया गया, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त शब्बीर कुरैशी पुत्र सद्दीक निवासी कस्बा व थाना चिल्ला जनपद बांदा उम्र करीब 35 वर्ष (वर्तमान पता दरियापुर मजरे दुदौली थाना हथगांव जनपद फतेहपुर) के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । घायल अभि0 को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी हथगांव ले जाया गया । अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौवध से संबंधित अपराधी है। इनके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, तमंचा मे 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर फसा हुआ।, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस315 बोर, 01 अदद तराजू व एक किलो का बाट, 03 अदद चाकू, 01 अदद लकड़ी का ठीहा, 01 अदद कुल्हाड़ी लोहा लकड़ी की, 04 अदद बोरी व दो पैकेट काली प्लास्टिक की पन्नी, 01 राशि गोवंश (बछड़ा), 01 अदद रस्सी का टुकड़ा, 01 अदद मोटर साइकिल नम्बर UP90AD9188 स्पलेन्डर प्लस बरामद किये गये । स्थानीय थाना हथगांव पर मु0अ0सं0 17/2025 धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11(ड़) पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा।
घायल गिरफ्तार