महिलाओं/बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना ही उद्देश्य है-डाॅ0 रश्मि सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश।

बाँदा, 29 जनवरी, 2025-आकांक्षा समिति बाॅदा का गठन (महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना ही उद्देश्य है)-डाॅ0 रश्मि सिंह, प्रदेश अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश।
प्रदेश अध्यक्ष-आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश-डाॅ0 रश्मि सिंह,चित्रकूटधाम मण्डल अध्यक्ष-आकांक्षा समिति- श्रीमती पूजा सिंह। जिला बाॅदा अध्यक्ष/जिलाधिकारी- आकांक्षा समिति- श्रीमती जे0रीभा जिला बाॅदा उपाध्यक्ष- आकांक्षा समिति-श्रीमती भावना केला जिला बाॅदा सचिव- आकांक्षा समिति-श्रीमती चित्रा वर्मा
जिला बाॅदा कोषाध्यक्ष- आकांक्षा समिति-श्रीमती स्वाती सिंह जिला बाॅदा सदस्य- आकांक्षा समिति-श्रीमती अर्पिता,श्रीमती शान्ती यादव जिला बाॅदा सह चयनित सदस्य- आकांक्षा समिति-श्रीमती ज्योत्सना पुरवार, श्रीमती सीमा सिंह,श्रीमती शमीम बानो,श्रीमती आराधना शर्मा।
चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा के अन्तर्गत जनपद बाॅदा की जिला स्तरीय आकांक्षा समिति का गठन किया गया।
‘‘आकांक्षा समिति का एक और कदम’’
(महिलाओं एवं बालिकाओं के बहुआयामी सशक्तिकरण एवं सुदृढ़ीकरण की ओर)
आकांक्षा समिति की मण्डल अध्यक्ष, श्रीमती पूजा सिंह की अध्यक्षता में जनपद बाॅदा की जिला आकांक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति की जिलाध्यक्ष/जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा सहित समिति के अन्य महिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहीं। समिति की पहली बैठक में तय किया गया कि महिलाओं को भविष्य में नई आशा एवं विश्वास के साथ सफलतायें हासिल करने की ओर कार्य किये जायेगें। एक नई उम्मीद के साथ महिलाओं एवं बालिकाओं को समाज में आगे बढाने तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए दृढसंकल्पित होकर इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करना है।