एकसूत्र मे बंधकर संघर्षरत रहने के लिए बैठक सम्पन्न हुई।
उन्नाव । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( चन्देल गुट) के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद दीक्षित की अध्यक्षता में दिनांक 22 दिसम्बर को आयोजित बैठक में संगठन को सशक्त बनाने, गतिशीलता लाने एवं सम्मानित शिक्षको को सेवा सुरक्षा व अब तक अर्जित अपनी उपलब्धियों को सुरक्षित व संरक्षित रखने हेतु एकसूत्र मे बंधकर संघर्षरत रहने के लिए बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशीय मंत्री रमाशंकर मिश्रा(मुन्ना)ने कहा कि आने वाला समय अति संवेदनशील है,संघर्षों के द्वारा प्राप्त हमारी अर्जित उपलब्धियो को धीरे -धीरे कम किया जा रहा है। इन विषम परिस्थितियो मे हमसभी कोआन्दोलनों/ संघर्षो के लिए तैयार रहना होगा ।
संरक्षण समिति के संयोजक कमलेश नाथ अवस्थी एवं सह -संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ला(छुन्ना) ने शिक्षको को संगठन के प्रत्येक आन्दोलनों मे भागीदारी करने की अपील की।
जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद दीक्षित एवं जिला मंत्री राम शंकर दोनों नेताओं ने जनपद के सम्मानित शिक्षकों से अनुरोध किया है कि आपके सहयोग एवं शक्ति के दम पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लम्बित अनेकों समस्याओं का निस्तारण कराने में सफल रहे हैं। आगे भी आपके सहयोग से समस्याओं का निराकरण कराया जाता रहेगा।
दिनांक 22दिसम्बर को समय 12बजे राजा शंकर सहाय इण्टर कालेज, उन्नाव मे संगठन के संरक्षक एवं शिक्षक विधायक माननीय राज बहादुर सिंह चन्देल साहब की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर संगठन को सशक्त, गतिशील एवं ऊर्जावान बनाने में अमूल्य योगदान देना सुनिश्चित करें।
बैठक में वीरेंद्र विक्रम सिंह, उमेश श्रीवास्तव, सत्य नारायण सिंह, सूर्य कान्त तिवारी, विनोद अवस्थी,रमेश कुमार गौतम, अरुण सिंह, अजय सिंह, विमल अवस्थी, मदन मोहन शुक्ला, ज्ञानेंद्र सिंह, सुजीत कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, निखिल त्रिवेदी, जंग बहादुर सिंह समेत मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र गुप्ता शामिल रहे।