उपजिलाधिकारी फतेहपुर क़ी अध्यक्षता में शांति समित क़ी बैठक हुई सम्पन्न

फतेहपुर बाराबंकी आज तहसील फतेहपुर लोक सभागार में उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में चल रहे रमज़ान व होली पर्व के सम्बंध में पीस कमेटी, शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंचे
विदित हो की आज सोमवार को तहसील सभागार में शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सम्भरान्त लोगो ने अधिकारीयों के सामने अपनी अपनी बात रखी, अधिकारिओ द्वारा दिये गये ज़रूरी दिशा निर्देश, उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने बताया सभी त्यौहार प्रेम और सदभाव से मनाये फतेहपुर आपसी भाई चारे की मिसाल रहा है साथ बताया कि जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से निकलेगा. डी जे पर मोई फूहड़ गाने नहीं बजेगे, जो गाने बजने है वह होलिकात्सव कंमेटी के लोगों द्वारा चेक किये जायेगे साथ ही वह पेन ड्राइव थाने में सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा भी चेक की जायेगी _इसके अलावा जुलूस में कोई हुड़दंग नहीं होगा,कोतवाल फतेहपुर ने भी अपनी बात रखते हुए सभी ज़िम्मेदार लोगो को दिशा निर्देश दिये उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कोई भी समस्या है तो सीधे हमारे नंबर पर या उपजिलाधिकारी के नंबर पर संपर्क करें मामले का त्वरित निस्तारण कराया जायेगा
शांति समित क़ी बैठक में एस डी ओ विद्युत फतेहपुर शभू नाथ, कोतवाल फतेहपुर धीरेन्द्र कुमार सिंह, क़स्बा फतेहपुर चौकी इंचार्ज हरीश चन्द्र, डॉ समर सिंह, ईमाम जामा मस्जिद मुफ़्ती नज़ीब कासमी,डॉ जमाल, डॉ रमेश चन्द्रा,विजय राम जायसवाल, नलिन कुमार निगम, राजीव नयन तिवारी एडवोकेट, नफीस अहमद एडवोकेट, सबीह नक़वी, शशि वर्मा, अनिल रस्तोगी,अनिल शर्मा, प्रियंक शर्मा, प्रिंस वर्मा प्रधान, जावेद अख्तर पत्रकार व कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानों सहित गण मान्य लोग मौजूद रहे