चंडीगढ़

भटिंडा फिल्म फेस्टिवल 2024 में द लास्ट विश फ़िल्म को मिला बेस्ट क्रिटिक अवार्ड

चंडीगढ़। Bathinda Film Festival 2024: समाज को समर्पित द लास्ट विश फिल्म को बेस्ट क्रिटिक अवार्ड से सम्मानित किया  गया।  एमएस एशियन एंटरटेनमेंट  प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म में बुजर दंपति के दर्द को दर्शाया गया है जो कि समाज कुरीति पर एक गहरी चोट है। भटिंडा फिल्म फेस्टिवल 2024  फेस्टिवल में  पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह बतौर मुख्य अतिथि एवं विधायक जसगीर सिंह, पंजाबी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सरदार सोही और रुपिंदर रूपी बतौर विशेष अतिथि उपस्थित हुए। यह फिल्म फेस्टिवल शार्ट फिल्म और फीचर फिल्म कैटेगरी में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। शार्ट फिल्म से लेकर फीचर फिल्म तक कुल 17 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। फेस्टिवल में बॉलीवुड फिल्म द लास्ट विश को बेस्ट क्रिटिक का अवार्ड मिला। इस फिल्म के डायरेक्टर मयंक शर्मा और संजलि सूरी को यह पुरस्कार पंजाबी सिनेमा के अभिनेता सरदार सोही और विधायक जसगीर सिंह ने दिया।

फिल्म के डायरेक्टर मयंक शर्मा और संजलि सूरी का कहना था कि यह एक सामाजिक फिल्म है, जिसमें आज के समाज का आईना दिखाया गया है। बदलते वक्त के साथ कैसे परिवार के बच्चों और बड़ों के बीच दूरियां आ जाती हैं, यह फिल्म इस बदलाव को बहुत खूबसूरती से दर्शाती है। यह फिल्म समाज में बच्चों और उनके माता-पिता के बीच एक खास उम्र के पड़ाव पर आने वाले बदलाव को बयां करती है।

द लास्ट विश फिल्म चंडीगढ़ के करतार आश्रय ट्रस्ट के ओल्ड एज होम में शूट की गई थी। फिल्म के मुख्य कलाकारों में गिरीश थापर, सुशांत पुजारी, नवीन कुमार, संजलि सूरी,मिहिरांश (चाइल्ड आर्टिस्ट और श्रुति गुप्ता शामिल थे, जिन्होंने अपने किरदारों को बखूबी निभाया। फिल्म एमएस एशियन एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन बैनर पर बनी है, जिसके निर्माता अश्वनी तनेजा हैं, जबकि को-प्रोड्यूसर मयंक शर्मा और संजलि सूरी हैं। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button