उत्तर प्रदेश

बदलुवापुर मोड़ बहद ग्राम बरकतपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार-।

फतेहपुर जनपद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जनपद फतेहपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में इंटेलिजेंस विंग टीम, थाना खागा पुलिस टीम व थाना औंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 09.04.2025 को प्रेमनगर बुधवन मार्ग बदलुवापुर मोड़ बहद ग्राम- बरकतपुर के पास चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक ब्लैक स्कॉर्पियो कार प्रेम नगर से बुधवन की तरफ से आ रही थी जिसमें दो व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने पर अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायर करने लगे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में अभियुक्तगण 1. पीयूष सिंह के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया व दूसरा व्यक्ति सज्जन सिंह के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया, दोनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल सीएचसी हरदो ले जाया गया। दोनों ही थाना हथगांव पर हत्या के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/352/127(2)/103(1) /3(5) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के वांछित अभियुक्त है। इनके कब्जे से 02 अदद तमंचा, 03 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद ब्लैक स्कॉर्पियो कार, 02 अदद मोबाइल व 1700 रूपये नगद बरामद । इनकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button