उत्तर प्रदेश

दबंग व्यक्ति के द्वारा पीड़ित को अपनी ही जमीन पर नहीं बनाने दिया जा रहा मकान

जिलाधिकारी, राज्य मानवाधिकार एवं एससीएसटी आयोग को शिकायती पत्र भेजकर मांगा न्याय

फतेहपुर, जिले के काकाबेरी निवासी शिवबीर पुत्र स्व० रामअवतार ने जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी जमीन मुचुवापुर मौजा में स्थित है जिसका गाटा सं0 356/534 खाता सं0 00208 है।जमीन पीड़ित के पत्नी एवं भाभी के क्रमशः रामदुलारी पत्नी बच्चीलाल नि0- काकाबेरी, विनीता देवी पत्नी शिवबीर नि0- काकाबेरी के नाम दर्ज है पीड़ित अपनी पत्नी व भाभी के नाम रामचन्द्र पुत्र बैजनाथ नि0- मुचुवापुर एवं रामखेलावन पुत्र रामसेवक नि0- मुचुवापुर फतेहपुर से श्रेणी 01 को दिनांक 06 मई 2016 को उप निबन्धक सदर फतेहपुर के द्वारा बही सं0 1 जिल्द सं0 9245 पृष्ठ सं0 157 से 178 पर क्र0 6803 रजिस्ट्रीकृत किया था जिसका खतौनी में दाखिल खारिज भी है और नक्शे के आधार पर सारी चैहद्दी भी सही है और पीड़ित की जमीन पर लगभग 30 साल पूर्व से नींव पड़ी हुयी है।पीड़ित जब अपनी जमीन पर जे0सी0बी0 के माध्यम से साफ सफाई करवा रहा था। तभी दबंग राम भूषण यादव पुत्र रामगोपाल नि0- मर्दनपुर आया और जबरन काम रोकवाने की बात करने लगा और गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा।इतना ही नहीं दबंग व्यक्ति अपनी दबंगई दिखाते हुए स्वयं डायल 112 पर फोन किया जिस पर पुलिस आई और दिनों पक्षों को स्थानीय चौकी आने के लिए कह गई।पीड़ित के मुताबिक वह अपने स्थानीय चौकी तो पहुंच गया लेकिन विपक्षी दबंग व्यक्ति चौकी नही पहुंचा जिससे उसे चौकी से घर भेज दिया गया।पीड़ित के द्वारा बताया गया कि उसकी जमीन थाना राधानगर क्षेत्र के मुचुवापुर मौजा में स्थित है लेकिन दबंग व्यक्ति के द्वारा उसे लगातार धमकी दी जा रही है और उसे अपनी ही जमीन पर मकान का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है।जिस पर पीड़ित जिलाधिकारी के यहां पहुंचकर एक शिकायती पत्र देते हुए न्याय दिलाते हुए दबंग व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
हालांकि संबंधित मामले पर पीड़ित व्यक्ति ने रजिस्ट्री के माध्यम से राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ एवं एस०सी०एसटी० लखनऊ के लिए भी लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button