मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे मृतक हेमा पटेल के परिजन बीएमओ निशांत सिंह को सीएचसी मानपुर से हटाए जाने की जिला कलेक्टर से की थी मांग
मानपुर:- मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में 26 नवंबर को लचर प्रबंधन लापरवाही और इलाज के अभाव में ग्राम कछौहा निवासी हेमा पटेल की अकारण मृत्यु हो गई थी जिससे मृतक हेमा पटेल के परिजनों के द्वारा जोरदार हंगामा करते हुए शव को सीएचसी मानपुर के गेट पर रखकर घटना के जिम्मेदार बीएमओ निशांत सिंह परिहार को मानपुर से हटाए जाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद देर रात जिला कलेक्टर द्वारा मृतक हेमा पटेल के मौत के जिम्मेदारों लापरवाह बीएमओ निशांत सिंह परिहार को सीएचसी मानपुर से जल्द हटाएं जाने का आश्वासन परिजनों को दिया गया था मृतक हेमा पटेल के परिजनों का आरोप है कि एक सप्ताह से भी ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी घटना के दोषी बीएमओ के ऊपर कोई भी कार्यवाही प्रशासन द्वारा नही की गई जबकि घटना के दूसरे दिन ही अनुविभागीय अधिकारी मानपुर,व सीएमएचओ उमरिया के द्वारा सीएच सी मानपुर में व्याप्त अव्यवस्थाओं की नब्ज टटोली गई थी और मृतक हेमा पटेल के परिजनों से घटना के संबंध में बयान दर्ज कर जिला कलेक्टर उमरिया को जांच प्रतिवेदन भेजा गया था बाबजूद इसके आज दिनांक तक बीएमओ निशांत सिंह परिहार के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे व्यथित होकर मृतक हेमा पटेल के परिजन आज सीएचसी मानपुर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं परिजनों का आरोप है कि घटना के आरोपी बीएमओ निशांत सिंह परिहार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है वही परिजनों ने कहा की लचर प्रबंधन और लापरवाही की वजह से आगे किसी अन्य व्यक्ति की जान ना चली जाए इसलिए हम अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हैं और जब तक लापरवाह बीएमओ निशांत सिंह परिहार को सीएच सी मानपुर से नहीं हटाया जाता तब तक हमारे द्वारा यह आमरण अनशन खत्म नहीं किया जाएगा