उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने पोषण पंखवाडा रैली का शुभारम्भ,कलेक्ट्रेट परिसर से,हरी झण्डी दिखाकर किया

शाहजहाँपुर--दिनांक 11.04.2025 जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह द्वारा बाल विकास विभाग के अन्तर्गत 08 अप्रैल, 2025 से 22 अप्रैल, 2025 तक मनाये जा रहे पोषण पंखवाडा रैली का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। पोषण पखवाड़ा हेतु 04 थीम निम्नवत् है।जीवन के प्रथम 1000 दिवस गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 02 वर्ष में विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाना।लाभार्थी माड्यूल का लोकप्रियकरण।कुपोषण प्रबन्धन के लिए सीमएएएम मॉड्यूल का क्रियान्वयन। बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवनशैली।पोषण पखवाडा के दौरान जिले के साथ-साथ ब्लाक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर/आंगनबाडी केन्द्रों पर विभिन्न पोषण सम्बन्धी गतिविधियां यथा वजन दिवस, पोषण रैली, गृह भ्रमण, पोषण मेला, हाट बाजार, एनीमिया शिविर, समुदाय आधारित गतिविधि, प्रभात फेरी, साइकिल रैली, पौधा रोपड़ पोषण वाटिका, योग सत्र, महिला स्वयं सहायता समूह, महिला युवा समूह की बैठके आदि आयोजित किया जाना है। पोषण से सम्बन्धित कन्वर्जेन्स विभागो यथा-बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, खाद्य एवं रसग, ग्राम्य विकास, कृषि, युवा एवं खेल, आयुष, आवास एवं शहरी नियोजन, स्किल डेवल्पमेन्ट, सामाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभागो आदि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
रैली में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, शहर, जिला समन्वयक (पोषण अभियान), समस्त मुख्य सेविकाएं परियोजना शहर व शहरी क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button