फसल में पानी लगाने गया किसान का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने घटना बताई संदिग्ध, पुलिस मामले की जांच में जुटी
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के मदऊ खेड़ा खेड़ा गांव का रहने वाला एक किसान खेतों में खड़ी फसल की देखरेख करने के लिए खेत गया था सोमवार के सुबह उसका शव फांसी के फंदे से पेड़ से लटकता मिला। पड़ोसी किसान ने देखा तो घटना की जानकारी परिजनों को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, परिजनों ने घटना को लेकर संदिग्ध बताई है। बता दे कि बिछिया ब्लॉक के मडाऊ खेडा निवासी शिवनारायण साहू (45) पुत्र स्व. बच्चउ लाल के खेत गांव से ही कुछ दूरी पर है रविवार की रात वह खेतो में खड़ी फसल की अन्ना जानवरो से बचाने के लिए रखवाली करने गया था, सोमवार की सुबह वह घर नही लौटे। उधर पड़ोसी किसान ने उसका शव खेत के पास खड़े पेड़ से लटकता देखा तो घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना के बाद परिजन खेत पर पहुंचे और शव देखकर रो रो कर बेहाल होते रहे। घटना की जानकारी पुलिस खुद ही मौके पर पहुँची पुलिस में मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारने के बाद पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के तीन बेटी एक बेटा है बेटा आयुष नेवी में है पिता की मौत की खबर मिलने के बाद वह भी बेहाल होता रहा। वहीं परिजनों ने घटना को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके, शिवनारायण सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का कारण पोषण करता था। परिजन घटना को लेकर सवाल खड़े किए हैं फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर कार्यवाही की बात कही है।