अवस्था मे विवाहिता का हत्या युक्त मिला शव, मायके वालों की शिकायत पर पुलिस जाँच में जुटी

फतेहपुर। ललौली थानां क्षेत्र के खटौली गाँव मे सन्दिग्ध अवस्था मे महिला का हत्या युक्त शव घर मे पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के खटौली गाँव निवासी रोहित पटेल की 35 वर्षीय पत्नी किरन देवी का सन्दिग्ध अवस्था मे हत्या युक्त शव घर मे मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे मलवां थाना क्षेत्र के लालपुर बैजानी गाँव निवासी मृतिका के भाई कुलदीप ने बताया हमारी बहन किरन देवी की शादी 16 अप्रैल 2016 को ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गाँव निवासी रोहित पटेल के साथ हुई थी। बहन की सन्दिग्ध अवस्था मे मौत होने पर गांव वालो ने हम लोगो को फोन कर बताया कि बहन की मौत हो गई है। जब मौके पर पहुँचे तो देखा कि बहन मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी। उसके मुँह में डंडा घुसा हुआ था इससे प्रतीतीत होता है कि बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की गई है। बहन के सभी ससुरालीजन मौके से फरार थे पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।