पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.04.2025 को थाना हथगांव पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/352/127(2)/103(1)/3(5) BNS व 7 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ज्ञानसिंह उर्फ विपुल सिंह पुत्र सुरेश भदौरिया उम्र 28 वर्ष निवासी अखरी थाना हथगाँव जनपद फतेहपुर को ग्राम बसंतपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित आला कत्ल एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा 315 बोर तथा 300/- रुपये बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अपराध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।