आशीष की धुआंधार 61 रनों की पारी की बदौलत सुमेरपुर ने फिटगवा फाउंडर को हराया
हमीरपुर : कस्बा बिवांर के थाना स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में चल रहे T20 टीचर्स प्रीमियर लीग में बृहस्पतिवार के दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच सुमेरपुर और फिटगवा फाउंडर के बीच खेला गया , जिसमें फिटगवा फाउंडर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी।वहीं सुमेरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवर में 161 रन बनाए।टीम के आशीष श्रीवास्तव ने 61 रनों की धुआंधार पारी खेली और पुनीत ने भी 41 रनों का योगदान दिया। फिटगवा की टीम से कोई भी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सका।वहीं लक्ष्य को हासिल करने उतरी फिटगवा की टीम महज 41रनों पर ही ढेर हो गई और सुमेरपुर ने 119 रनों से मैच जीत लिया।
खेले गए दूसरे मैच में मुस्करा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में संदीप राजपूत के 66 रनों के योगदान से 148 रन बनाए।जवाब में मौदहा की टीम ने कुलदीप के 55 रन और रवि के 48 रनों की बदौलत 12 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया।मौदहा की टीम के 5 विकेट लेने वाले अवधेश यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।
इसी बीच फिटग्वा फाउंडर के संरक्षक रामकृपाल ,एवं बाबूराम चक्रवर्ती राजेन्द्र राजपूत मौजूद रहे वही यह आयोजन फ़िट इंडिया टीचर्स गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किये जा रहे हैं फिटगवा के सचिव उमेश कुमार कुशवाहा ने मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया
कृष्णमोहन , ईसाक ने निर्णायक की भूमिका निभाई और संजय अनुरागी, संदीप वर्मा ने स्कोरिंग की, और कमेंटेटर की भूमिका में राकेश वर्मा रहे सत्येंद्र यादव अरविन्द कुमार, अखिलेश सोनी ने सहयोग किया।