उत्तर प्रदेश

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा दलहन एवं तिलहन का अच्छे उत्पादन के लिए कृषकों को दिया गया तकनीकी मार्गदर्शन

दलहन विकास निदेशालय भोपाल के अधिकारियों ने कृषकों के प्रक्षेत्रों पर किया भ्रमण

चित्रकूट-मझगवां/ दलहन विकास निदेशालय, भोपाल के संयुक्त निर्देशक डॉ. ए. के. शिवहरे ने शनिवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल शोध संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां में संचालित समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (दलहन एवं तिलहन) और किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के समूह प्रदर्शन (दलहन एवं तिलहन) अंतर्गत प्रदर्शित फसल तकनीकी के मॉनीटरिंग हेतु कृषकों के प्रक्षेत्रों पर भ्रमण किया और कृषकों को अच्छे उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया।

मुख्य रूप से ग्राम पटना कला (मझगवां) के पन्नेलाल सिंह पिता श्री सुन्दर सिंह के प्रक्षेत्र पर सरसों में समन्वित फसल प्रबंधन तकनीक जिसमें उन्नतशील प्रजाति (आर. एच. 761), बीज उपचार (कार्बोक्सिन+थीरम @ 2 मिली/किलोग्राम. बीज), सल्फर अनुप्रयोग (एस एस पी. @ 100 किग्रा/एकड़) एवं कीट नियंत्रण (थायमेथाक्साम) @ 100 मिली/एकड़) पर आधारित समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन का अवलोकन किया। इसके साथ ही ग्राम पटना खुर्द स्थित इंडो न्यूक्लियर एनर्जी कंपनी के फाउंडर श्री आर के पांडेय से मिलकर बायोफ्यूल एथेनाल उत्पादन एवं फसल विविधीकरण हेतु मक्का उत्पादन की संभावना, क्षेत्र विस्तार, समस्या और समाधान पर चर्चा की गई।

भ्रमण के दौरान दीनदयाल शोध संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां के समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन प्रभारी डाॅ अजय चौरसिया, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मझगवां से कृषि विस्तार अधिकारी एस के गर्ग एवं अरविन्द राठोर सहित ग्राम के 15 कृषकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button