तालबेहट स्टेशन प्रबंधक के सिर में मारा घूंसा

कार्यालय में घुसकर मॉनीटर व की-बोर्ड तोडऩे का आरोप
ललितपुर। शास्त्री नगर बबीना निवासी मनीराम अहिरवार पुत्र लालाराम अहिरवार जो कि तालबेहट में स्टेशन प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। बताया कि 23 जनवरी को उनकी ड्यूटी सुबह 8 से अपराह्न 4 बजे थी, जिसके लिए वह समय से अपने कार्यालय पहुंचे। बताया कि वह जैसे ही कार्यालय पहुंचे तो करीब 10 मिनिट बाद एक अज्ञात व्यक्ति आरपीएफ कर्मियों से बहस करते हुये उनके कार्यालय में घुस आया और वहां पर टिकिट खिड़की पर रखी मॉनीटर व की-बोर्ड तोडऩे लगा। उन्होंने मना किया तो उक्त युवक ने उनके सिर पर घूसा मार दिया, जिससे उनके सिर में काफी चोट आयी। बताया कि उक्त युवक अपने हाथ में मोटा कड़ा पहने हुआ था, जिससे उसने स्टेशन कार्यालय में रखा मॉनीटर व की-बोर्ड तोड़ दिया और उक्त व्यक्ति बाहर आकर अपना सिर दीवाल व अपने हाथ में पहने कड़े से मारने लगा। तब आरपीएफ ने उसे पकड़ा और उनके स्टाफ व आरपीएफ ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट में भेजा, जहां उनका उपचार किया गया। स्टेशन प्रबंधक की तहरीर पर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 121 (1), 115 (2), 324 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।