छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध, आरपीएफ द्वारा पूछताछ जारी
सोनभद्र: मुंबई में सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग आरपीएफ अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया है. आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने आरपीएफ पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी जिसके आधार पर एक युवक को अपने हिरासत में लिया है. युवक मुंबई से बिलासपुर जा रहा था और जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था. दरसल बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में उनके मुंबई स्थित घर में घुसकर एक युवक ने हमला कर दिया था. वहीं,आरपीएफ प्रभारी संजीव सिंह के अनुसार, मुंबई पुलिस द्वारा एक फोटो दुर्गा आर पी एफ को भेजी गई थी. जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया. युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया है जो मुंबई का रहने वाला है. ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रहा था जहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात युवक ने आर पी एफ के जवान को बताया है. जवान ने मुंबई पुलिस को फोटो भेज कर पहचान कराई है. अभी आरपीएफ पुलिस ने युवक से पूछताछ नहीं की, मुंबई पुलिस के आने के बाद पूछताछ की जाएगी. मुंबई पुलिस 8:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी इसके बाद दुर्गा आएगी. डॉक्टरों के अनुसार, सैफ को पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वह अपनी सेहत में सुधार महसूस कर रहे हैं.