किंकर मानस मंडल द्वारा हुआ हनुमान सेतु मंदिर मे सुंदरकांड

लखनऊ डालीगंज स्थित श्री हनुमान सेतु मंदिर पर पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा हनुमान सेतु मंदिर मे आयोजित हुआ किंकर मानस मंडल द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ और आरती के पश्चात प्रसाद बांटा गया।इस अवसर पर हैदरगढ़ बहुता धाम की बहुचर्चित भजन मंडली ” किंकर मानस मंडल “द्वारा सुंदरकांड का बहुत ही अच्छे ढंग से पाठ किया गया जिससे श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और पाठ पूर्ण होने के बाद किंकर मानस मंडल के संचालक आचार्य धर्मेन्द्र मिश्र किंकर जी महाराज को धन्यवाद ज्ञापित किया और आचार्य किंकर जी द्वारा सतीश द्विवेदी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई इस अवसर पर आचार्य किंकर जी महाराज ने बताया कि सुंदरकांड पाठ करने वाले व्यक्ति को कभी जीवन में सुख संपत्ति एवं ऐश्वर्य की कमी नहीं रहती है । आचार्य ने सकल सुमंगल दायक रघुनायक गुणगान सुंदरकांड के अंतिम दोहे की व्याख्या किया।