उत्तर प्रदेश

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान जन जागरूकता हेतु,छात्र/छात्राओं ने निकाली रैली ।

डा० रेखा रानी (ए डी)चित्रकूट धाम मण्डल, बांदा द्वारा शुभारंभ

जनपद में 1026 बूथ,633 टीमें बनायी गयी

बांदा- आज दिनांक 07.12.2024 को अपरान् सधन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के जनजागरूकता हेतु बांदा पैरामेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी । रैली का शुभारम्भ डा० रेखा रानी अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चित्रकूट धाम मण्डल, बांदा द्वारा फीता काटकर किया गया। उक्त रैली कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बादा परिसर से प्रारम्भ होकर जिला परिषद चौराहा, जामा मस्जिद अमर टाकीज चौराहा होते हुये कार्यालय परिसर में समाप्त हुयी ।
डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा ने अवगत कराया कि सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान माह दिसम्बर 2024 चरण दिनांक-08.12.2024 को बूथ दिवस एवं 09.12.2024 से 13.12.2024 तक घर-घर भ्रमण कार्यक्रम चलाया जायेगा, दिनांक-16.12.2024 को बूथ एवं घर-घर कार्य के दौरान पोलियो ड्राप से छूटे हुये बच्चों को वी-टीम द्वारा पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी । इस हेतु पूरे जनपद में 1026 बूथ बनाये गये हैं एवं घर-घर भ्रमण हेतु 633 टीमें बनायी गयी हैं जो 0 से 5 वर्ष तक के 287282 बच्चों को पोलियों की दवा पिलायेगीं। आप सभी नगर वासियों से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपील करता है कि हमारी पोलियो टीमों को सहयोग दें तथा अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक पिलाने का कष्ट करें ।
इस अवसर पर रैली को सफल बनाने हेतु डा० अजय कुमार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा० विजय शंकर केसरवानी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थान से सुनील सक्सेना, डब्लू०एच०ओ० प्रतिनिधि एवं स्टाफ,आज्ञाराम वर्मा ए०आर०ओ०. श्रीमती राधा शर्मा ए०आर०ओ०आर०आई०, कुशल यादव डी०पी०एन० एन०एच०एम०, धर्मराज त्रिपाठी प्रतिनिधि यू०पी०टी०एस० यू०,डा० प्रसून खरे तथा अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा बैनर, झण्डी, तख्तियों में नारे लिखे हुये एवं नारे लगाते हुये पोलियो अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक दिनांक 18.09.2022 दिन रविवार की अवश्य पिलायें ।
डा० अजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा ने समस्त छात्र-छात्राओं, स्टाफ सहित अधिकारियों/ कर्मचारियों का रैली को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button