उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी के आदेश को ताख में रखकर लेखपाल करा रहा घरौनी की जमीन पर कब्जा

फतेहपुर। हसवा विकासखंड के बेर्राव गांव में क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो द्वारा जिलाधिकारी के आदेश को ताख में रखकर घरौनी की जमीन पर मोटी रकम लेने के बाद कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता पिंकी पत्नी विमल सरोज में बताया कि शासन द्वारा उनके पति विमल सरोज को घरौनी आवंटित की गई थी‌ गांव के आबादी वाली जमीन में घरौनी निर्माण के लिए जगह भी आवंटन की गई उसने बताया कि उसके पति विमल सरोज भी लेखपाल हैं और शहर में तैनात हैं। शिकायत पत्र बताया गया कि गाटा संख्या 660 में 226 प्लॉट नंबर उनको मिला था जिस पर गांव के ही कुछ लोग लेखपाल से साठ गांठ करके जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए झोपड़ी बना लिया है। शिकायतकर्ता पिंकी ने बताया कि उनके परिवार के झूरी को घरौनी बनाने के लिए प्लॉट नंबर 65, रामखेलावन को 66, बच्ची लाल को 64, बछराज को 227 व उनके पति विमल सरोज का 226 नंबर है। शिकायत पत्र में बताया कि परिवार के छेददू को भी आबादी की जमीन में प्लांट 228 मिला था लेकिन छेददू की ससुराल सनगांव में है जिसके चलते वह गांव में नहीं रहता था उसके प्लांट को तीसरे नंबर के भाई रामखेलावन ने गांव के ही राम नारायण पुत्र सागर के हाथों बेच दिया था। लेकिन छेददू का पुत्र जितेंद्र जो सनगांव रहता है और अपने चाचा झूरी सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर अब विमल सरोज के प्लाट में जबरन कब्जा कर रहा है जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई।इतना ही नहीं जितेंद्र ने विमल सरोज के खिलाफ 15. 6. 2024 को जिले के आला अधिकारियों से शिकायत की थी जिस पर जांचों उपरांत तत्कालीन लेखपाल अभिलाषा ने 28. 6.24 तथा जितेंद्र की ऑनलाइन शिकायत पर तत्कालीन क्षेत्रीय लेखपाल शोभा साहू ने मामला असत्य पाकर विमल सरोज के पक्ष में 1.8.24 को रिपोर्ट लगाकर जिले के आला अधिकारियों को अवगत कराया था शिकायत पत्र में यह भी बताया गया कि दोनों लेखपालों के बाद रामबाबू सोनकर की तैनाती होने के बाद विपक्ष से मोटी रकम लेकर पूरे मामले को घुमा दिया गया यहां तक की कानून को उत्तम सिंह को भी लेखपाल ने मोटी रकम के माध्यम से अपने पक्ष में ले लिया और शिकायतकर्ता की जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए विपक्ष की झोपड़ी डलवा दी शिकायत पत्र में यह भी बताया कि प्रार्थना कई बार इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी व तहसील दिवस में भी की गई। जिस पर अधिकारियों द्वारा जांच के आदेश दिए गए लेकिन लेखपाल व कानूनगो ने नायब तहसीलदार को गुमराह कर मौके पर जांच करने के लिए नहीं जाने दिया। शिकायतकर्ता ने इस मामले की जांच कर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button