प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एक ग्रामीण के मुंडन संस्कार में हुए सम्मिलित, बालक को दिया आशीर्वाद

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज लोनी कटरा थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर मजरे गौरवा उस्मानपुर पहुंचे। उप मुख्यमंत्री ग्रामवासी श्रवण कुमार मिश्रा के यहां योगेश मिश्रा के पुत्र आनन्द के मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे। इस मौके पर एस सी एस टी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। योगेश मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री को धार्मिक तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।उपमुख्यमंत्री ने आनन्द को शुभकामनाएं दी। उपमुख्यमंत्री उक्त कार्यक्रम में दस मिनट के करीब रहे। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा समारोह स्थल पर उपमुख्यमंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हैदरगढ़, क्षेत्राधिकार हैदरगढ़ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के अलावा श्यामू मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा पिंटू, अरुण अवस्थी, संतसरण मौर्या, चंद्रकांत पंडित, केशवानंद बाजपेई, सुनील वाजपेई शिवम्, कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, प्रधान काँधीपुर राजू वाजपेई सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व सड़क मार्ग से तिलोकपुर जा रहे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का लोनी कटरा में भाजपा नेता अरुण शुक्ला ने जोरदार स्वागत किया।