उत्तर प्रदेश

हत्याकांड के आरोपित जनों के विरुद्ध आरोप पत्र न्याय की लगाई गुहार

फतेहपुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष ‌विजय सिंह गौर व जिला महामंत्री रवि कुमार सिंह के नेतृत्व मे मृतक के पारिवारिक जन, भांजा अभिनव सिंह के साथ क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीगण व क्षत्रिय समाज के लोगो नें प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को आखिरी गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड के आरोपित जनों के विरुद्ध शीघ्रता से आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर मामले को फास्ट्र ट्रैक कोर्ट सुनाई कराये जाने तथा पारिवारिक जनों को पांच करोड़ की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने मृतक अनूप सिंह की पत्नी मनीषा की सरकारी नौकरी में नियुक्ति करने एवं बच्चों के उच्च शिक्षा हेतु सरकारी स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन कराए जाने तथा उनके जीवन की सुरक्षा हेतु मनीषा सिंह के नाम शस्त्र लाइसेंस तुरंत जारी करने संबंध में ज्ञापन दिया गया.. जिलाधिकारी द्वारा संघठन के जिलाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि मण्डल के साथ सार्थक वार्ता की गयी और आपके गांव में हुए हत्याकांड में पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक अनूप सिंह की पत्नी को जल्द ही सरकारी नौकरी प्रदान करने तथा शस्त्र लाइसेंस दो दिन मे दिये जाने तथा मामले की विशेष पैरवी करके मुल्ज़िमो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की और विनोद सिंह की माता ज़ी को सुरक्षा प्रदान करनें की बात कही गयी तथा यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी चाहे जहाँ तैनाती रहे वह मृतक अनूप सिंह के बच्चों की शिक्षा के लिए हर प्रकार से सहयोग करेंगे और जो जिस दरोगा नें मृतक विनोद सिंह के साथ गाली गलौज किया था उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने की भी बात कही गयी है… जिलाधिकारी रवीद्र सिंह की सहजता व सरलता एवं मामले मे अब तक की गयी कार्यवाही के लिए क्षत्रिय महासभा के लोगो नें जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया…. इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रयागराज मण्डल उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय सिंह, महिला जिला अध्यक्ष रंजना सिंह चौहान, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आर पी सिंह भदौरिया युवा महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह, युवा जिला अध्यक्ष अमित परिहार, रवि प्रताप परिहार, अरविन्द पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह चौहान, पिंटू सिंह सेंगर, लोकेन्द्र सिंह, लालजीत सिंह, अनिल सिंह, दीपक सिंह, मोनू सिंह, राज भदौरिया, रामशरण सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान, समरजीत चौहान, दीपक चौहान, प्रदीप सिंह, हर्षन्द्र सिंह, जब्बर सिंह, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, सुखराम सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button