“सृजन एक सोच” संस्था ने आयोजन कर ग्रामीण बच्चों को सम्मानित कर किया प्रोत्साहित
हमीरपुर :– गुरुवार के दिन “सृजन एक सोच” संस्था के द्वारा राठ कस्बा में ग्रामीण परिवेश के पिछड़े तबके और बड़े बड़े कान्वेंट स्कूलों के बच्चों के बीच की खाई को खत्म करने के प्रयास में लगी सामाजिक संस्था सृजन एक सोच के द्वारा 60 गांवों के 400 से अधिक बच्चों के लिए तमाम प्रतियोगिताएं कराईं गईं। जिसमें विधायक मनीषा अनुरागी और जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत और नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभांकर बुधौलिया ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ! जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने कहा कि सृजन एक सोच संस्था के डायरेक्टर प्रभात सक्सैना के मार्गदर्शन चल रही संस्था सृजन एक सोच टीम ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है और जरूरत मंद लोगों की मदद कर रहे हैं और टीम मेंबर्स का घर-घर जाकर बच्चों और उनके माता-पिता से मिलना एक बहुत ही अच्छा तरीका है उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए। इससे न केवल बच्चों को शिक्षा के अवसर मिलेंगे, बल्कि यह उनके परिवारों को भी शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करेगा इस अवसर पर विनय गुप्ता ने बताया कि हमारे तमाम वालेंटियर दिन रात मेहनत कर के गांव और शहर की खाई को खत्म करने के प्रयास में अपनी जी जान से मेहनत कर ऐसे कार्यक्रमों को अंजाम दे पा रहे हैं । इस अवसर पर पूरी सृजन की टीम और गोद लिए बच्चे उपस्थित रहे!