उत्तर प्रदेश

सड़क हादसों में दो नवयुवकों की मौत, एक गंभीर हालत में

तेज रफ्तार के कारण हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई ।जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।मृतकों में एक बैंक मित्र है।हादसों के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लोनी कटरा थाना क्षेत्र में लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर भिलवल चौराहा है। यहां के निवासी बैंक मित्र राघवेंद्र उर्फ पंकज तिवारी( 25) मंगलवार देर रात अपने किसी परिचित को बाइक से दहिला चौराहे तक छोड़ने के बाद हाईवे पर ही उलटी दिशा से वापस लौट रहे थे ।इस दौरान लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी ।हादसे में राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए ।मौके पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां देर रात इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई।

उधर कुर्सी थाना क्षेत्र के मीन नगर निवासी सतीश राजपूत उम्र 23 वर्ष अपने साथी आजाद उम्र 25 वर्ष के साथ मंगलवार को लखनऊ गए थे।देर रात बाइक से घर लौट रहे थे ।लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर उमरा चौकी के निकट किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां चिकित्सकों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया ।बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे ।जिसके कारण सिर में गंभीर चोट लगी जो मौत का कारण बनी ।

अयोध्या से आकर भिलवल में बसा था परिवार –

के अयोध्या जिले के वैदरापुर ढेहुरी गांव निवासी गया प्रसाद तिवारी पत्नी शीला के साथ वर्ष 2008 में भिलवल चौराहे पर छप्पर डालकर चाय की दुकान चला कर पुत्र राघवेंद्र आदर्श व पुत्री स्वाति को पढ़ा रहे थे। राघवेंद्र की 2 वर्ष पहले आर्यावर्त ग्रामीण बैंक भिलवल में बैंक मित्र पद पर तैनाती हुई थी ।जिसे कस्बे के अधिकतर परिवार से उससे जुड़े हुए थे।मौत की खबर से परिवार सहित पूरे कस्बे में शोक व्याप्त हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button