सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा केद्वारा जनपद मेंअवैध शराब निष्कर्षणबिक्री एवं परिवहनकी रोकथाम के लिए इन कार्यों में संलिपिता अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया उक्त निर्देश के अनुपालन क्रम मेंदिनांक 16 जनवरी 2025 को क्षेत्राधिकार सदर श्री दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शराब निष्कर्ष विक्रय आदि करते हुए 03 अभियुक्त को ग्राम तोखीपुर भांभन पूर्व से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैगिरफ्तार अभिलेख से कुल 38 लीटर अवैध शराब तथा 03 आदत भट्टी उपकरण बरामद हुए हैं उक्त अवैध शराब बारामती के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत का नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैबरामद की 38 लीटर अवैध शराब 03 आदत अवैध शराब भट्टी उपकर बरामद किया अभियुक्त गण विवरण 1-विमलेश पासी पुत्र स्वर्गीय बालक रामनिवास शिवराम तोखीपुर माजरा पगरोई थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर 2- कुलदीप पुत्र रामभरोंसे निवासी ग्राम बम्भन पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर 3- संदीप पुत्र राम भरोसे पासी निवासी ग्राम बम्हन पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर
1 मु0 अ0 सं018/25 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम अन्तर्गत 03 उपरोक्त अभियुक्त ग्राम तोखीपुर बम्भन पुरवा से गिरफ्तार करने में सफल रही गिरफ्तार अभियुक्तो से कुल 38 लीटर अवैध शराब तथा तीन भट्टी उपकरण बरामद हुए हैं उक्त अवैध शराब बारामती के संबंध में थाना कोतवाली देहात द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है