“संविधान हमारा स्वाभिमान” थीम पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती

जिलाधिकारी जिलाधिकारी द्वारा दिलायी गयी संविधान प्रस्तावना की शपथ
हमीरपुर ब्यूरो :– जनपद मुख्यालय समेत समस्त कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम पर भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में बाबा साहेब के चित्र का माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य राज्य सभा बाबूराम निषाद रहे। कार्यकम में विधायक सदर, डा. मनोज प्रजापति , भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पाठक व सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डा. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजलि अर्पित कर की गई।मुख्य अतिथि सदस्य राज्य सभा बाबूराम निषाद व विधायक सदर, डा. मनोज प्रजापति ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब यह संदेश ,”शिक्षा वह शस्त्र है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना जीवन बदल सकता है” हमारे जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाता है।जो भी इस कथन का अनुसरण करेगा अवश्य की उसका जीवन बदल जाएगा।
कहा ,आज का दिन सकारात्मक परिवर्तन और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिवद्धता को मजबूत करेगा।जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सभी से आह्वान किया कि हम मिलकर एक ऐसे समतामूलक, न्यायप्रिय और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सहयोग करे, जैसा डा. अंबेडकर ने सपना देखा था। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह द्वारा भी बाबा साहब के जीवन चरित्र को रेखांकित करते हुए उनके द्वारा किये गये महान कार्यों व संविधान निर्माण में दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला गया तथा सभी को डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा दी गयी शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए उनके द्वारा देखे गये सपने को साकारित करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलायी गयी। इसी अवसर पर विकास भवन, सभी तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय व अन्य समस्त शासकीय कार्यालयों में भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी। समस्त कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा बाबा साहब के चित्र/प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के योगदान के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी, भाषण आदि का आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार, उप जिलाधिकारी पवन प्रकाश पाठक, जिला विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक साधना दीक्षित सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा द्वारा पुलिस लाइन परिसर में डॉ0 अंबेडकर के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। माल्यार्पण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर में, उनके राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग-समता, न्याय, बंधुत्व और संविधान में विश्वास-को जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायत, CFO फायर सर्विसेज, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हमीरपुर सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाबा साहेब की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई।लोगों ने तरह-तरह की झांकिया सजा कर जुलूस निकाले।राठ ,मौदहा ,सरीला ,मुस्करा , कुरारा और बिवांर में भी लोगों ने पूरे उत्साह पूर्वक शोभायात्राएं निकालकर जयन्ती मनाई।