उत्तर प्रदेश

भारतीय जनता पार्टी के पचत्तर प्रतिशत वूथ अध्यक्ष मनोनीत श्री रामचन्द्र मिश्रा जिला चुनाव अधिकारी ललितपुर

ललितपुर –आज भारतीय जनता पार्टी के हाईवे स्थित जिला कार्यालय पर जिला चुनाव अधिकारी रामचंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक चुनाव कार्य इस समय जोरों पर चल रहा है और हर बूथ पर चुनाव प्रक्रिया जोरों पर है। जिला चुनाव अधिकारी रामचंद्र मिश्रा ने‌ बताया कि भारतीय जनता पार्टी के ललितपुर जिले के तेरह मण्डलों में हर बूथ पर लगभग सत्तर से लेकर अस्सी प्रतिशत तक बूथ अध्यक्षों के मनोनयन सर्व सम्मति से तय कर लिये गये हैं और‌ सबसे अच्छी बात यह रही कि चुनाव प्रक्रिया में कहीं भी प्रतिस्पर्धा की बात नहीं आयी तथा सब जगह मिल‌ जुल कर कार्यकर्ताओं में सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव किया और फिर उसके साथ ही सर्व सम्मति से सम्पूर्ण बूथ कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि कल का दिन भी हमारे पास शेष है जहां शत प्रतिशत बूथ कमेटियों का मनोनयन कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त चुनाव कार्य में लगे कार्यकर्ता जी जान से लगे हैं और इसके अलावा मण्डल के चुनाव अधिकारी भी जी जान से जुटे हैं । उन्होंने कहा कि इसके बाद फिर मण्डल स्तर के चुनाव सम्पन्न किये जायेंगे तत्पश्चात उच्च नेतृत्व जिस तरह कहेगा आगे चुनावों के कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उच्च नेतृत्व निरन्तर जिले के सम्पर्क में हैं और लगातार जैसे ही बूथ का चुनाव सम्पन्न होता है उच्च नेतृत्व को इससे अवगत करा दिया जाता है । जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की जानकारी लगातार हमारा उच्च नेतृत्व हम से सीधे आनलाइन ले रहा है और बूथ अध्यक्ष मनोनयन की सम्पन्न कार्यवाही की हम लोग मिनिट दर मिनिट कार्रवाई एवं कार्यकारिणी की सूची उच्च नेतृत्व को उपलब्ध करा रहे हैं और कल तक शत प्रतिशत चुनाव सम्पन्न हो जायेगा इसके बाद उच्च नेतृत्व के निर्देश पर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी रामचंद्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला,बलराम सिंह लोधी, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, घनश्याम दास साहू, जिला कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पांडेय, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम ,जगभान सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button