उत्तर प्रदेश
वरिष्ठ पत्रकार सिंघानिया को मिली असिस्टेड प्रोफेसर की पात्रता
राजसमंद जिले के वरिष्ठ पत्रकार दुर्गाप्रसाद सिंघानिया को हाल ही में पत्रकारिता एवं जन संचार विषय में असिस्टेड प्रोफेसर (सहायक आचार्य) की पात्रता मिली है। भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधीन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के हाल ही में जारी परिणामों में वरिष्ठ पत्रकार सिंघानिया को असिस्टेड प्रोफेसर (सहायक आचार्य) की पात्रता मिली।
कई विषयों में निष्णात उपाधी है सिंघानिया
वरिष्ठ पत्रकार दुर्गाप्रसाद सिंघानिया समाज कार्य पत्रकारिता एवं जन संचार सहित पुलिस प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों में निष्णात उपाधी धारी है। सिंघानिया राजस्थान पत्रिका दैनिक भास्कर जैसे प्रिंट मीडिया समूहों सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम कर चुके है।